AutoCADD School

माप नाप के लिए कुछ फ्री ऐप्स
 
सामान्य जीवन में लोग नाप-जोख के लिए हार्डवेयर साधनों का उपयोग करते रहें किंतु अब यदि किसी भी चीज की माप या नाप लेना हो तो ऐप्स की मदद भी ली जा सकती हैं जो कि फोन या टैब में उपयोग कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ फ्री ऐप्स की जानकारी यहाँ दी गई हैं.

  1. लम्बाई और दूरी को नापने के लिए
    आज ऐसे कई ऐप्स मिलते हैं जो आपके डिवाइस के कैमरे या जीपीएस की सहायता से किसी पेंच की लम्बाई से लेकर लंबी दूरी तक को पलक झपकते ही नाप सकते हैं. कुछ मीटर से लेकर सैकड़ो वर्गमील की दूरी भी एक क्लिक से माप सकते हैं जैसे कि-
    लंबी दूरी को मापने के लिए distance and area management एंड्रायड एप उपयोग कर सकते हैं. जो आपके जीपीयस का इस्तेमाल कर दूरी और क्षेत्र की नाप जोख करता हैं. बस यात्रा करते ही एप को ऑन कर दें और अंत में इसे ऑफ कर कवर की गई दूरी और क्षेत्र को जाने. हालांकि आईओएस के लिए Distance Measure वर्ल्ड मेप पर दो स्थानों की सही दूरी की दर्शाता हैं और आपको क्षेत्रो की माप करने में भी सहायता करता हैं किंतु इसमें इंटरनेट की जरुरत पड़ती हैं.
    यदि किसी वस्तु का आकर मापना हो जो आपके डिवाइस स्क्रीन से छोटा हो तो एंड्रायड एप को सपोर्ट करने वाले smart rular का उपयोग करें जो एक रूलर को उपलब्ध कराता हैं यह एप आपके कैमरे का उपयोग करके किसी वस्तु, व्यक्ति, भवन यहाँ तक बाग-बगीचे की छत की भी नापजोख कर सकता हैं.

  2. मापे वस्तु की सतह
    यदि किसी सतह का दायें-बाएं माप लेना हो उसकी लम्बाई चौड़ाई मापनी और उस पर बाद में काम करने के लिए उसका फोटो लेना हो तो plum-bob ?Dly vertical measure नामक इस एंड्रायड टूल का उपयोग कर सकते हैं.यह एप वस्तु के मध्य और उपर नीचे से उसके घनत्व, कोण आदि की माप के लिए कई विभन्न प्लम बूब शेप्स प्रदान करता हैं.

    ऐसा ही एक अन्य थ्री-इन-वन आईओएस टूल भी हैं जिसमें Clinometers slop finder तथा bubble level एप भी हैं. यह कोणों की माप करने वाले क्लिनोमीटर तथा स्प्रिट लेवल कार्यो के बीच अपने आप ही स्विच करता हैं किंतु यह डिवाइस के नीचे या दायें बाएं पकड़ने के तरीके पर निर्भर करता हैं. यह वैल्यूज को तेज आवाज में बता भी सकता हैं. माप के पांच तरीको को कन्वर्ट कर सकता हैं तथा अन्य संबंधित वस्तुओं को कोणों को भी ज्ञात कर सकता हैं Bubble Level एक साधारण और सरल एड्राएड एप हैं जो बिना फ्रिल वाली वस्तुओं के माप कोणों और झुकावों की जाँच करता हैं.

  3. घर का लेआउट बनाएं
     यदि आप भवन संबंधी किसी परियोजना (प्रोजेक्ट) पर काम कर रहे हैं या जानना चाहते हैं कि किसी जगह पर किस आकार का फर्नीचर सही बैठेगा तो Floor Plan Creator एप्स काफी उपयोगी हो सकता हैं. यह एक एड्रायड एप हैं जो प्रोफेशनल स्तर के फ्लोर प्लान को बनाने, उसे प्रतीकात्मक फर्नीनिशंग दरवाजे, खिड़कियों व अन्य घरेलू सामान्य सामानों से सुसज्जित करने में मदद करता हैं.
    इसी तरह magic plan एक अन्य प्रोफेशनल आइओएस एप हैं जो आप कमरे की फोटोज लेकर फ्लोर प्लान बनाने में आपकी मदद करता हैं. यहाँ तक कि यह प्रक्रिया के दौरान आपसे बात भी करता हैं. फिर यह एप आपके लिए फोटोज को सटीक फ्लोर प्लान ड्राइंग में बदलता हैं जिसमें फर्नीचर, दरवाजों और खिड़कियों का माप भी शामिल उसके बाद आप फ्लोर प्लान में अपने स्वयं के नोट्स भी जोड़ सकते हैं जैसे कि Diy या ideas decorators quates आदि

  4. ऊंचाई को जानने के लिए
     चाहे आप ऊचें स्थान पर ट्रैकिंग के लिए जा रहे हो या पर्वतारोहण कर रहें हो या फिर अपनी खिड़की की दिशा जानने के इच्छुक हो तो smart compass नाम एड्रायड एप काफी उपयोगी साबित होगा जो किसी पारंपरिक कम्पास की तरह ही उपयोग किया जा सकता हैं. आपके डिवाइस के मैग्नेटिक सेंसर्स का उपयोग कर यह निरंतर उत्तरी चुम्बकीय ध्रुव की ओर ही संकेत करेगा और जीपीएस या ईमेल द्वारा आपके जीपीएस कोआर्डिनेट्स के लिए भेजेगा.

    इसी तरह आइओएस एप my attitude भी आपकी वर्तमान यथास्तिथि बनाने के लिए नए जीपीएस उपयोग करेगा. इसके डाटा में आपके खड़े होने के स्थान की ऊंचाई, वायुमंडलीय दाब तथा पानी के उबलने हेतु आवश्यक तापमान की भी सुचना होगी.
    यदि आप विंडोज फोन 8 divडिवाइस रखते हैं तो Altimetert Pro बता सकता हैं कि आप समुन्द्र की सतह से कितनी ऊंचाई पर खड़े हैं. विंडोज फोन डिवाइस के लिए compass advance भी एक फ्री कम्पास एप हैं जो track back locator में एक नया लाभ जोड़ता हैं और आपको आपके कम्पास के लिए आपको अपनी वर्तमान स्थिति को उसे वापिस इंगित करने में मदद करता हैं.
    एड्रायड के लिए उपयोग होने वाला smart protractor एप से अपने स्क्रीन पर रखे गई छोटी वस्तुओं के कोणों को माप सकते हैं तो दुसरे, ढालों को भी मापा जा सकता हैं.

  5.  आवाज के स्तर को जानें
    यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके टीवी की आवाज पड़ोसियों के कानों तक पहुंचती हो या उनके टीवी की आवाज ज्यादा हैं तो एड्रायड फोन पर Noise Sniffer एप का उपयोग कर सकते हैं जो डेसिबल (शोर मापने की इकाई ) में सटीक तरीके से इसे माप सकता हैं और इसमें आपके फोन के माइक्रोफोन का उपयोग करता हैं. आपकी सहायता के लिए आपके स्क्रीन के निचले भाग में एक गाइड दिखाई देती हैं जो शोर के स्तर को बताता हैं और दर्शाता हैं कि कौन सा डेसिबल स्वर कितना शोरयुक्त हैं.


  6.  माप की गणना और उनका रूपांतरण
    अपने डिवाइस से आवश्यकतानुसार माप करने के पश्चात हो सकता हैं कि आप उन्हें उन इकाई या यूनिट में बदलना चाहें जो आपके लिए सरल व उपयोगी हो तो एड्रायड एप convert pad का उपयोग करें जिसमे unit converter, calculator आदि सहित काफी टिप्स हैं. यह imperalal से metric या विपरीत यूनिट को भी convert कर सकता हैं. सेल्सियस से फॉरेनहाइट में बदल सकता हैं. व्यक्ति के आकर को यूरोपीय, अमेरिकी या ब्रिटिश स्टैण्डर्ड में बदल सकता हैं. इस एप को unit comparison table सभी प्रकार के यूनिट को समझाने और गणना करने में आपकी सहायता करता हैं इसके अनुसार आप अपने सामान्य उपयोग किये जाने वाली यूनिटो को परस्पर तालमेल बैठा सकते हैं और अपनी मनपंसद कैटेगरीज और यूनिटों में उपयोग कर सकते हैं.

    इसी तरह डीआईवाई प्रोजेक्ट्स में अपने माप को Handyman calculator की सहायता से कन्वर्ट करते हैं. यह एड्रायड टूल कई विशेषताएं युक्त हैं जैसे कि पेंट की जरूरतें दिखाने वाला कैलकुलेटर, टैंक केपेसिटी, टायलों की मात्रा आदि. इस एप में एक वैज्ञानिक कैलकुलेटर और टाइप ट्रैकिंग टूल हैं जिससे आप यह देख सकते हैं कि आपने अपने प्रोजेक्ट पर कितना समय लगाया हैं और आप एप के नोटपैड पर बनाई हर कैलकुलेशन को सेव भी कर सकते हैं.

  7.  नॉयस मीटर से मापे शोर
    SPLnFFt Noise Meter आईओयस पर चलाने वाला एप हैं जो फ्री नहीं हैं. स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी साईट Safety Awaking ने इसे 30 अन्य एप के साथ शोर के स्तर को मापने वाले मीटरों के साथ टैस्ट किया और पाया कि इसकी रीडिंग कहीं अधिक सटीक और सही हैं.

    यह एप आवाज की गहराई को हर्ट्ज में माप सकता हैं जो कि पीसी हार्डड्राइवस और पावर सप्लाई जैसे गलत कार्य करने वाली हाईपिच व्हीस्लिंग (तेज सिटी जैसी आवाज ) को मापने में काफी उपयोगी हैं आप गलत आवाजों को हर्ट्ज में रिकॉर्ड कर उन्हें निर्माता को सुना सकते हैं और खराबी को जल्दी बता सकते हैं.  

    मैं अखिलेश राजभर , Website Design का एक विद्यार्थी हूँ , वेबसाइट बनाना मेरा शौक हैं | मेरे सौक का उपयोग कंप्यूटर की शिक्षा में कुछ उपयोगी कार्यो में हो रहा हैं इसका श्रेय कंप्यूटर संचार सूचना पत्रिका को जाता हैं , जिसके बिना यह सब संभव नहीं था | साथ ही इसे वेबसाइट में लगाने के लिए Web Disigner Sir शैलेन्द्र कुमार सिंह का विशेष आभार व्यक्त्त करना चाहूँगा | आपके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था |
    धन्यबाद    ‌‍

Akhilesh Rajbhar
Asst Officer in DWorld
(Student of Webdesign)
7839108264,7398048893
mail ID - akhileshrajbharazm@gmail.com

Total Visitors

On Line Admission offer
Result in MSExcel
Adimssion Form in PDF
Admission Form in MSWord
November 2024
Mo
Tu
We
Th
Fr
Sa
Su
 
 
 
 
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30
 
 
 
 
 
 
 
 
Web Devloping
Mobile Repairing
Location in Map
Free Max & Maya Course
Bhojpuri Song
Offers
This is a free homepage created with page4. Get your own on www.page4.com
 
AutoCADD School 0